सोनपुर : एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहे जाने वाला विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला कल गुरुवार से शुरू होने वाला है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का उद्घाटन करना निश्चित हुआ है. मेले में लगने वाले तमाम तरह के मनोरंजन के साधनों के आने का सिलसिला जारी है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला यह मेला इस बार 32 दिनों का होगा. मेले को सुचारु रूप से चलने चलाने के लिए सरकारी महकमों के अधिकारियों की कई कमेटियां बनायी गयी हैं.
मेला सुचारु रूप से चले इसके लिए सभी प्रकोष्ठों का गठन किया गया है. सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा दिये गये हैं. उद्घाटन के दिन मेला दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखाई देगा और यह मेला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता हुआ दिखाई देगा. मेले में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने को लेकर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगायी जा रही हैं. तैयारियों को देखने के बाद सचमुच इस बार का मेला कुछ अलग रंग में दिखाई देने वाला है. थियटरों की संख्या इस बार आधे दर्जन से अधिक हैं. लगता है जैसे बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौत के कुआं, जादूगर सहित कई अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे.