36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर मेले में सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजाम

बैंक व डाकघर की अस्थायी शाखा भी खुलेगी छपरा (सारण) : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया जायेगा और मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण तथा शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए 19 अस्थायी थानाें की स्थापना की गयी है और सभी थानों में थानाध्यक्ष तथा पुलिस पदाधिकारियों […]

बैंक व डाकघर की अस्थायी शाखा भी खुलेगी
छपरा (सारण) : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया जायेगा और मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण तथा शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए 19 अस्थायी थानाें की स्थापना की गयी है और सभी थानों में थानाध्यक्ष तथा पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है.
दो नवंबर को मेले के उद्घाटन के दिन से सभी थाने कार्य शुरू कर देंगे. मेले की अवधि इस बार 32 दिनों की है. 19 में से पांच थाने 32 दिनों तक कार्य करेंगे और शेष 14 थाने 10 दिनों की अवधि तक कार्य करेंगे. मेले में लगने वाले थिएटर पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं की सेवा व सहायता के लिए छह अस्थायी औषधालय बनाये गये हैं.
इसके अलावा सात एंबुलेंस मेले में कार्यरत रहेंगे. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी दुकानदारों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. मेले में ही दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है. मेलार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बैंक शाखा, एटीएम तथा डाकघर की अस्थायी शाखाएं खोली जा रही हैं. डीएम हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सुरक्षा के साथ सफाई पर विशेष फोकस रहेगा.
पूरे मेला क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा गया है और सभी सेक्टरों में सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजरों को तैनात किया गया है. मुख्य रूप से हरिहरनाथ मंदिर, कालीघाट, मीना बाजार, नखास में अस्पताल तथा थाने खुलेंगे, जो पूरी मेला अवधि में कार्यरत रहेंगे. इसके अलावा एक एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारी को मेले में अलग से प्रतिनियुक्त किया जायेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से मेला अवधि में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें