Advertisement
गैर कांग्रेसी सरकार खत्म कर रहीं कई परंपराएं : सुनील
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की अनेक परंपराए गैर कांग्रेसी सरकारों में ध्वस्त होती जा रही हैं. आधुनिकता और फैशन के बीच परंपराओं का अपना अलग और विशेष महत्व है. मेले की इन्ही विशेषताओं में शामिल हैं पुलिस पुरस्कार वितरण समारोह तथा पशु दौड़ प्रतियोगिता. इन दोनों परंपराओं के साथ-साथ इस विश्व […]
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की अनेक परंपराए गैर कांग्रेसी सरकारों में ध्वस्त होती जा रही हैं. आधुनिकता और फैशन के बीच परंपराओं का अपना अलग और विशेष महत्व है. मेले की इन्ही विशेषताओं में शामिल हैं पुलिस पुरस्कार वितरण समारोह तथा पशु दौड़ प्रतियोगिता. इन दोनों परंपराओं के साथ-साथ इस विश्व विख्यात मेले की उद्घाटन की परंपरा का भी लोप हो गया.
उक्त बातें रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहीं. रविवार को वे सोनपुर के भरपुरा स्थित महावीर पब्लिक स्कूल प्रांगण में नव मनोनीत कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा के सम्मान में समारोह को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मेले का ऐतिहासिक पहलू गौण होता जा रहा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विलायत हुसैन, जिला महासचिव सुधीर कुमार राय, प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज सिंह परमार, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, रणविजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement