दिघवारा : बीती रात थाना क्षेत्र के शीतलपुर पुरानी बाजार के समीप बस्तीजलाल निवासी मो उस्मान के कपड़े की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी कर ली. दुकान से लगभग 70 हजार मूल्य के कपड़ाें की चोरी हुई है. दुकान मालिक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस अनुसंधान में जुटी है. बता दें कि दिघवारा में बस स्टैंड के पास बीते दिनों एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई,
जिसमें चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के कई कीमती मोबाइल गायब कर दिये थे, फिर स्टेट बैंक के समीप से सैदपुर निवासी एक व्यक्ति की बाइक गायब हो गयी थी. इतना ही नहीं आमी गेट के समीप पूर्व उपमुखिया रामकुमार सिंह की हार्डवेयर दुकान में पेंट व नकद की चोरी कर ली गयी थी. पर किसी भी मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.