छपरा (नगर) : हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से पोलियो उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत साइकिल यात्रा पर निकले भाग्यश्री सावंत और मैसूर जगन्नाथ पवन का छपरा पहुंचने पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने ब्रह्मपुर पुल के पास स्वागत किया. दोनों साइकिल चालक रोट्रेक्टर हैं जो रोट्रेक्ट क्लब बेंगलुरु आॅर्चर्ड के सदस्य हैं. इसके साथ ही स्थानीय शिवम पैलेश में रोटरी सारण, रोट्रेक्ट सारण, रोट्रेक्ट सारण सिटी तथा इंटरेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में दोनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
भाग्यश्री सावंत और मैसूर जगन्नाथ पवन ने बताया कि उनका लक्ष्य 20 हजार किलोमीटर साइकिल से यात्रा करने का है, जो दो सौ दिनों में पूरी होगी. इस यात्रा के द्वारा देश में दुबारा पोलियो न आये, इसके लिए लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के चार सौ सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी लक्ष्य है.
इस अवसर पर रोटरी सारण के अशोक कुमार जायसवाल तथा रोट्रेक्ट सारण सिटी से उज्ज्वल रमण, आसिफ हयात, विनीत कुमार सिंह, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, महताब आलम, अभिषेक श्रीवास्तव ,श्रीराम कुमार, रवि शंकर, शुभम कुमार तथा इंट्रेक्ट सारण से हर्ष राज व प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थे.