23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन पर बदमाशों ने की रोड़ेबाजी, लोको पायलट घायल

छपरा (सारण) : छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान तथा बकुल्हां के बीच मझनपुरा गांव के पास शरारती तत्वों ने रोड़ेबाजी कर चलती ट्रेन के सहायक लोको पायलट को घायल कर दिया. घायल सहायक लोको पायलट राजीव कुमार सिंह अप सरयू यमुना एक्सप्रेस को छपरा से लेकर जा रहे थे. ट्रेन 24 घंटे विलंब से […]

छपरा (सारण) : छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान तथा बकुल्हां के बीच मझनपुरा गांव के पास शरारती तत्वों ने रोड़ेबाजी कर चलती ट्रेन के सहायक लोको पायलट को घायल कर दिया. घायल सहायक लोको पायलट राजीव कुमार सिंह अप सरयू यमुना एक्सप्रेस को छपरा से लेकर जा रहे थे. ट्रेन 24 घंटे विलंब से चल रही थी.

शरारती तत्वों ने इंजन पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया, जिससे शीशे के टुकड़े से सहायक लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उस समय हुई जब ट्रेन छपरा से बलिया की तरफ जा रही थी. बकुल्हां पहुंचने पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. लोको पायलट ने इंजन को फेल घोषित कर दिया और स्टेशन मास्टर को इसकी लिखित सूचना दी. इस वजह से करीब दो घंटे तक ट्रेन बकुल्हां स्टेशन पर खड़ी रही. कई अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

इस वजह से माल ट्रेन का इंजन काट कर उसमें लगाया गया तथा छपरा से दूसरे लोको पायलट को पैसेंजर ट्रेन से बकुल्हां भेजा गया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका.

इस दौरान 55017 अप पैसेंजर ट्रेन 30 मिनट, 18191 अप उत्सर्ग एक्सप्रेस 30 मिनट,13122 डाउन गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 45 मिनट, 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब से चलीं. इस घटना में घायल लोको पायलट को इलाज के लिए छपरा रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें