छपरा (सारण) : छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान तथा बकुल्हां के बीच मझनपुरा गांव के पास शरारती तत्वों ने रोड़ेबाजी कर चलती ट्रेन के सहायक लोको पायलट को घायल कर दिया. घायल सहायक लोको पायलट राजीव कुमार सिंह अप सरयू यमुना एक्सप्रेस को छपरा से लेकर जा रहे थे. ट्रेन 24 घंटे विलंब से चल रही थी.
शरारती तत्वों ने इंजन पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया, जिससे शीशे के टुकड़े से सहायक लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उस समय हुई जब ट्रेन छपरा से बलिया की तरफ जा रही थी. बकुल्हां पहुंचने पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. लोको पायलट ने इंजन को फेल घोषित कर दिया और स्टेशन मास्टर को इसकी लिखित सूचना दी. इस वजह से करीब दो घंटे तक ट्रेन बकुल्हां स्टेशन पर खड़ी रही. कई अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
इस वजह से माल ट्रेन का इंजन काट कर उसमें लगाया गया तथा छपरा से दूसरे लोको पायलट को पैसेंजर ट्रेन से बकुल्हां भेजा गया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका.