महापर्व. दिघवारा व आमी के गंगा घाटों पर हजारों व्रतियों ने लगायी डुबकी
Advertisement
नहाय-खाय संपन्न, खरना आज
महापर्व. दिघवारा व आमी के गंगा घाटों पर हजारों व्रतियों ने लगायी डुबकी छपरा : सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया.जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में नहाय-खाय का अनुष्ठान विधिवत तरीके से संपन्न हुआ और हर किसी ने पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद सात्विक भोजन ग्रहण […]
छपरा : सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया.जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में नहाय-खाय का अनुष्ठान विधिवत तरीके से संपन्न हुआ और हर किसी ने पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद सात्विक भोजन ग्रहण किया. व्रतियों ने पहले अरवा चावल व चने की दाल के साथ बिना लहसुन -प्याज के साथ कई सब्जियां बनायी और फिर इस भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया, बाद में इसे परिवार के अन्य सदस्यों के बीच प्रसाद के रूप में परोसा गया.
कई घरों में सगे-संबंधियों के साथ दोस्तों व परिचितों को भी इसे प्रसाद के रूप में खिलाया गया. इससे पूर्व अहले सुबह से जिले के डोरीगंज, मांझी, रिविलगंज, सोनपुर, दिघवारा व आमी के गंगा घाटों तथा सरयू नदी पर नहाय-खाय के स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी. दिघवारा के राईपट्टी, बसतपुर,बरबन्ना, मलखाचक, शंकरपुर रोड, नौरानीपट्टी, सैदपुर, बगही, चकनूर, अनंतमिर्जापुर, मानुपुर व इशुपुर आदि घाटों पर व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी, फिर गंगा जल लेने के बाद गीत गाती महिलाओं का झुंड घरों को लौटा, जहां परिजनों के सहयोग से चूल्हे पर भोजन बनाया गया और हर किसी ने प्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन अपनी उपस्थिति दर्ज की. बुधवार को खरना की विधि पूरी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement