Advertisement
जलजमाव से परेशान लोगों ने दिया धरना
15 दिनों में समाधान नहीं होने पर सड़क जाम करने की दी चेतावनी डीएम के माध्यम से सीएम डिप्टी सीएम व आवास मंत्री को भेजा ज्ञापन छपरा (सदर) : गत छह माह से जलजमाव से त्रस्त प्रभुनाथ नगर आवासीय कॉलोनी एवं आस-पास के मुहल्लों के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को प्रभुनाथ नगर विकास समिति के […]
15 दिनों में समाधान नहीं होने पर सड़क जाम करने की दी चेतावनी
डीएम के माध्यम से सीएम डिप्टी सीएम व आवास मंत्री को भेजा ज्ञापन
छपरा (सदर) : गत छह माह से जलजमाव से त्रस्त प्रभुनाथ नगर आवासीय कॉलोनी एवं आस-पास के मुहल्लों के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को प्रभुनाथ नगर विकास समिति के बैनर तले जिला प्रशासन के समक्ष धरना दिया.
धरनार्थियों का कहना था कि तीन तरफ से सड़कें इस मुहल्ले में आती हैं, जिसमें महावीर चौक प्रभुनाथ नगर से टाड़ी, दहियावां ट्रांसफाॅर्मर से कामता सखी मठ की ओर जाने वाली सड़क तथा बाजार समिति की ओर से आने वाली सड़कें शामिल हैं. इन तीनों मार्गों में लंबे समय जलजमाव की वजह से एक से डेढ़ फुट गड्ढों के कारण मुहल्लावासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
जलजमाव के कारण अब जलजनित रोगों की आशंका भी 25 हजार की आबादी को सता रही है. धरनार्थियों का कहना था कि प्रशासन ओडीएफ के लिए अभियान चला रहा है परंतु प्रभुनाथ नगर से सटी महादिलत बस्ती में शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है.
ऐसी स्थिति में इन दलित परिवारों के पास खुले में शौच के अलावा कोई विकल्प नहीं है
.
ऐसी स्थिति में प्रभुनाथ नगर एवं आस-पास के इलाकों में जलजमाव से निजात के साथ-साथ नालों की सफाई, पक्के नालों का निर्माण, संपर्क सड़कों की मरम्मति, महादलित बस्ती में शौचालयों की व्यवस्था, जिला पर्षद द्वारा किये जा रहे नाले पर निर्माण कार्य पर रोक यदि 15 दिनों के अंदर नहीं की गयी तो इसके बाद मुहल्लावासी सड़क जाम करने को विवश होंगे.इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.
मुहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम में रिटायर्ड विंग कमांडर डॉ बीएमपी सिंह, स्थानीय डॉ सीएन गुप्ता, ई जयप्रकाश सिंह, बैजनाथ सिंह, नंद किशोर सिंह, पप्पू सिंह, बबन प्रसाद सिंह, प्रो प्रभावती सिंह चौहान, जितेंद्र कुमार सिंह, रामानुज सिंह, विष्णु शंकर ओझा, माधव प्रसाद सिंह, शशि कुमार सिंह, धीरज सिंह, आनंद शंकर शुक्ला आदि शामिल थे. संचालन समिति के महासचिव अश्विनी कुमार सिंह ने किया. मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री तथा आवास मंत्री बिहार सरकार को भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement