23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में सवार होने के लिए मची रही अफरा-तफरी

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रविवार को ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल रहा. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सिपाही पद के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के समाप्त होने के बाद छपरा जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों के जेनरल […]

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रविवार को ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल रहा. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सिपाही पद के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के समाप्त होने के बाद छपरा जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों के जेनरल कोच से लेकर स्लीपर व एसी कोच में भी परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. इस वजह से स्लीपर एसी कोच में सफर करने वाले यात्री परेशान रहे.
रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने तथा शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए परेशान रहे. डाउन बाघ एक्सप्रेस ट्रेन, डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन, डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेनों में सवार होने के लिए सबसे अधिक भीड़ स्टेशन पर देखी गयी.
अप साइड की सरयू यमुना, पवन एक्सप्रेस ट्रेन, छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में यात्रियों को सवार होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. छपरा-बलिया, छपरा-सीवान तथा छपरा- सोनपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गयी.
ट्रेनों में सवार होने के लिए जुटी भीड़ के कारण ट्रेन से उतरने में भी यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. इस दौरान कई ट्रेनों में स्लीपर कोच में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों और परीक्षार्थियों के बीच नोंक-झोक भी हुई.
परीक्षा के दौरान भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. शनिवार की रात से ही रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह तथा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी के जवान स्टेशन पर सक्रिय रहे.
परीक्षार्थियों का आगमन रात में शुरू हुआ और सुबह तक काफी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे. सुबह तक परीक्षार्थी स्टेशन पर ही जमे रहे. सुबह में जब परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जाना शुरू किया तो स्टेशन खाली हुआ.
पुनः जब परीक्षा देकर ट्रेन पकड़ने के लिए परीक्षार्थियों ने आना शुरू किया तो भीड़ बढ़ गयी. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के आगमन से लेकर वापसी तक स्टेशन पर शांति व्यवस्था बहाल करने तथा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें