Advertisement
सड़क हादसों में जवान समेत दो लोगों की गयी जान
बनियापुर : एनएच 101 पर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय आर्मी के जवान की मृत्यु की सूचना जैसे ही उसके ससुराल थाना क्षेत्र के हंसराजपुर में पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक जवान ससुराल से लौटने के क्रम में घायल हो गया था. […]
बनियापुर : एनएच 101 पर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय आर्मी के जवान की मृत्यु की सूचना जैसे ही उसके ससुराल थाना क्षेत्र के हंसराजपुर में पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया.
मृतक जवान ससुराल से लौटने के क्रम में घायल हो गया था. ससुराल के परिजनों को सहजता से मौत का भरोसा नहीं हो रहा था. महज चंद मिनट पहले ससुराल से घर जाने की बात कह निकला दामाद अब इस दुनिया में नहीं रहा. मृत जवान जलालपुर थाने के नवादा मठिया गांव के पूर्व सैनिक मेहनारायण सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार सिंह है.
मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले लेह से एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था. वह अपने ससुराल हंसराजपुर गांव से मंगलवार को बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी ट्रक की चपेट में आ गया.
उसे इलाज हेतु पीएचसी जलालपुर ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया. वहां इलाज के क्रम में जवान की मौत हो गयी. मृत जवान दो भाइयों में बड़ा था. सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एवं रिश्तेदारों को इस हृदय विदारक घटना पर संवेदना के शब्द नहीं जुट रहे थे.
मृतक की शादी इसी वर्ष फरवरी में हुई थी : मृत जवान रविकांत कुमार सिंह की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी रवींद्र सिंह की पुत्री रागिनी से हुई थी. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद लेह में ड्यूटी करने चला गया था, जो तीन दिन पहले ही गांव आया था. ससुराल वालों की कुशल क्षेम जानने ससुराल आया था. ससुराल से घर लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया एवं उसकी मृत्यु हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement