Advertisement
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
छपरा(सारण) : सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की मौत सोमवार को दोपहर के समय हो गयी. दोनों की मौत बाइक की चपेट में आने के कारण हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार के पास बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों […]
छपरा(सारण) : सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की मौत सोमवार को दोपहर के समय हो गयी. दोनों की मौत बाइक की चपेट में आने के कारण हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार के पास बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया.
जिसकी पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अनियंत्रित बाइक ने युवक को कुचल डाला और फरार हो गया. घायल अवस्था में सड़क किनारे युवक पड़ा हुआ था, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक के पास से कुछ भी नहीं मिला है, जिसके कारण पहचान करना मुश्किल हो गया है. दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र के तेतारपुर बाजार के पास दोपहर के समय हुई.
बाइक पर रसोई गैस का सिलिंडर लेकर जा रहे युवक ने एक महिला को धक्का मार दिया, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन महिला ने अस्पताल में कुछ ही देर में दम तोड़ दी. मृतका तेतारपुर निवासी दिनेश राय की पत्नी गीता देवी (32 वर्ष) है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया.
इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया. दिनेश मजदूरी करता है और उसकी पत्नी अपने खेत में काम करने जा रही थी, इसी दौरान दुर्घटना की शिकार हो गयी. उसे तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं.
सभी नाबालिग हैं. महिला को धक्का मारने वाला बाइक सवार भी अपना उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन जब उसे पता चला कि जिस महिला को उसने धक्का मारा है, उसकी मौत हो गयी, यह सुनते ही अस्पताल से फरार हो गया. वह खैरा थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी यासीन मियां के पुत्र रजमत मियां बताया जाता है. पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों की लापरवाही के कारण दोनों दुर्घटनाएं हुईं हैं.
भगवान बाजार थाना के सअनि मिथिलेश सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में बयान दर्ज कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थाना में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement