36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम की भव्यता व व्यवस्था को देख अचंभित हो रहे है लोग

अमनौर. अमनौर में दीनदयाल उपाध्याय विश्व प्रभा केंद्र का उद्घाटन व सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा मंच के पास तैयारी में कुछ कमी देखी. इस दौरान एसपी हरकिशोर राय आला अधिकारियों पर बिफर पड़े तथा जल्द […]

अमनौर. अमनौर में दीनदयाल उपाध्याय विश्व प्रभा केंद्र का उद्घाटन व सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा मंच के पास तैयारी में कुछ कमी देखी. इस दौरान एसपी हरकिशोर राय आला अधिकारियों पर बिफर पड़े तथा जल्द कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं कार्यक्रम का घंटों पूर्व सांसद राजीव प्रताप रूडी भी प्रवचन स्थल का मुआयना करते दिखे. दीनदयाल उपाध्याय विश्व प्रभा केंद्र का उद्घाटन कक्ष की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
वहीं सुरक्षा के ख्याल से सीमित अतिथियों के लिए ही पास निर्गत किया गया था. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा. वहीं राज्यपाल के आगमन की स्वागत में एनसीसी कैडेटों ने रास्ते में डटे रहे. सुरक्षा को लेकर प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टिव लगाया गया था. मढ़ौरा से लेकर सभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक थोड़ी देर के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर ठहरे, जहां सांसद राजीव प्रताप रूडी की पत्नी नीलम प्रताप सिंह ने उन्हें तिलक लगाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे लोग इस तरह के आयोजन को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे. लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी की जमकर प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें