22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित समय सीमा में विसर्जन नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई

छपरा(सारण) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मां दुर्गा व हनुमान जी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने में पुलिस प्रशासन सफल हो गया. जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 1070 में से 1046 प्रतिमाओं का विसर्जन करा लिया गया. हालांकि कुछ अखाड़ों के द्वारा समय पर प्रतिमा विसर्जन नहीं करने और विलंब […]

छपरा(सारण) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मां दुर्गा व हनुमान जी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने में पुलिस प्रशासन सफल हो गया. जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 1070 में से 1046 प्रतिमाओं का विसर्जन करा लिया गया. हालांकि कुछ अखाड़ों के द्वारा समय पर प्रतिमा विसर्जन नहीं करने और विलंब किये जाने के कारण पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी राय के चौक पर स्थापित एक प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार की सुबह में कराया गया.

इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के अलावा भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, नगर थाने के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने पहुंच कर प्रतिमा का विसर्जन कराया. इसके पहले शहर के कई अन्य अखाड़ों में भी मूर्ति का विसर्जन विलंब से किया गया.

पुलिस की तत्परता और सक्रियता के कारण प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पूजा समितियों के पदाधिकारियों को सरकारी आदेशों का पालन सख्ती के साथ करना पड़ा. सोमवार की रात में प्रतिमा विसर्जन जुलूस सभी अखाड़ों से गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. भगवान बाजार तथा नगर थाना क्षेत्र की प्रतिमाओं का जुलूस निकाला गया और कतारबद्ध होकर डोरीगंज घाट पहुंच कर विसर्जन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरकिशोर राय के अलावा बड़ीसंख्या में पुलिस बल के जवान मुस्तैद थे.

रिविलगंज में 6 को होगा विसर्जन
छपरा शहर से सटे रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में छह अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन जुलूस शुरू होगा और सात अक्तूबर को जुलूस का समापन किया जायेगा. छपरा शहर समेत जिले के सभी स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन जुलूस समाप्त होते ही रिविलगंज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सभी अखाड़ों में बड़ी संख्या में जवानों के साथ दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.
जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रतिमा विसर्जन जुलूस शांति पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने के लिए सभी पूजा समितियों के पदाधिकारियों, शांति समिति सदस्यों तथा आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें