Advertisement
सड़क हादसों में तीन लोगों की हुई मौत
मशरक : छपरा-सत्तरघाट मुख्य मार्ग पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के पास मोटरसाइकिल के धक्के से गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय बच्चन राम की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना शुक्रवार को सुबह उस वक्त हुई, जब स्थानीय वृद्ध शौच के लिए सड़क किनारे बैठा था, तभी एक बाइक ने ठोकर […]
मशरक : छपरा-सत्तरघाट मुख्य मार्ग पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के पास मोटरसाइकिल के धक्के से गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय बच्चन राम की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना शुक्रवार को सुबह उस वक्त हुई, जब स्थानीय वृद्ध शौच के लिए सड़क किनारे बैठा था, तभी एक बाइक ने ठोकर मार दी. घायल वृद्ध को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह शव को लेकर मशरक थाना पहुंचे. इस संदर्भ में पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में घायल यात्री की मौत: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के मुकरेडा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
वह बुधवार को वाहन के टक्कर में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे और टेंपो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसमें से रिविलगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सूरज शर्मा (50 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. रिविलगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गंभीर रूप घायल एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अनियंत्रित ट्रक ने राहगीर को रौंदा
शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति साढ़ा ढाला के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को शनिवार की रात रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला निवासी रमेश मांझी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक भागने में सफल हो गया. उन्होंने बताया कि घटना का कारण ट्रक का परिचालन अनियंत्रित ढंग से किया जाना है. इसकी जांच की जा रही है. इस घटना के बाद रमेश के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया. और परिजनों में मातम छा गया.
अनियंत्रित भान की टक्कर से अधेड़ घायल: मकेर. थाना क्षेत्र के एनएच 102 पूरे छपरा चौक पर 29 सितंबर की संध्या छपरा की तरफ से तेज गति से आ रही 407 भान के चालक ने चौक पर सब्जी खरीद रहे शोभे टोले फुलवरीया के बैजनाथ साह के पुत्र प्रभु साह को रौंद दिया.
जिससे वह सड़क से दूर फेंका कर छट पटाने लगें. लोगों ने फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर vs पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं 407 के चालक ने प्रभु साह को भागने के क्रम में बाइक एवं साइकिल को ठोकर मारते हुए सड़क के बगल में 11 हजार वोल्ट के बिजली के पोल में ठोकर मार दिया,जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया.ग्रामीणों ने चालक रामजी महतो बंधक बना कर रखा. ग्रामीणों ने चालक को पुलिस को सौंपा दिया.
इस संबंध मे थाना ने बताया कि घायल का फर्दबयान के बाद ही प्राथमिकी दर्ज होगी. वही बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजय कुमार ने थाने में लिखीत आवेदन दिया है. जिसमे बताया है कि उक्त घटना में 407 भान के ठोकर से 11 हजार वोल्ट का पोल के साथ तार की क्षति मे 77.50 रुपये हानी हुई. जिसको लेकर चालक पर प्राथमिकी दर्ज के लिये आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement