छपरा : ग्लोबल विलेज के युग में देश-विदेश के लोग कहीं भी आसानी से आते-जाते हैं. ऐसे में वहां की स्वच्छता या गंदगी का भी प्रचार देश विदेश में हो जाता है, इसलिए आवश्यक है कि हम सभी मिलकर छपरा शहर को स्वच्छ बनाये, ताकि राज्य और देश स्तर पर ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी स्वच्छता के क्षेत्र में सारण का एक नाम हो.
शहर की सुंदरता बढ़ाने व सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से शनिवार को नवगठित छपरा निगम की महापौर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में उप महापौर अमृतांजली सोनी, निगम के पार्षदों, अधिकारियों व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के साथ बैठक में उक्त बातें स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. रूडी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है शहरवासियों को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना. इसके लिए समयबद्ध कारगर कदम उठाये जायेंगे. बैठक में यह तय किया गया कि महापौर व उपमहापौर के साथ जिलाधिकारी और सांसद रूडी स्वयं सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे
और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगे. एक ही दिन शहर के सभी वार्डों की साफ-सफाई भी करायी जायेगी. उन्होंने बैठक में शहर की अधूरी सड़कों के निर्माण के साथ ही जलनिकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की अपनी बात दोहरायी. रूडी ने कहा कि वर्तमान में कचरा डंपिंग यार्ड पूरी तरह से भर चुका है. वहां अब कचरा नहीं डाला जा सकता.