22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ पेयजल की होगी व्यवस्था चमकेंगी सड़कें, रोशन होगा शहर

छपरा : ग्लोबल विलेज के युग में देश-विदेश के लोग कहीं भी आसानी से आते-जाते हैं. ऐसे में वहां की स्वच्छता या गंदगी का भी प्रचार देश विदेश में हो जाता है, इसलिए आवश्यक है कि हम सभी मिलकर छपरा शहर को स्वच्छ बनाये, ताकि राज्य और देश स्तर पर ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर […]

छपरा : ग्लोबल विलेज के युग में देश-विदेश के लोग कहीं भी आसानी से आते-जाते हैं. ऐसे में वहां की स्वच्छता या गंदगी का भी प्रचार देश विदेश में हो जाता है, इसलिए आवश्यक है कि हम सभी मिलकर छपरा शहर को स्वच्छ बनाये, ताकि राज्य और देश स्तर पर ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी स्वच्छता के क्षेत्र में सारण का एक नाम हो.

शहर की सुंदरता बढ़ाने व सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से शनिवार को नवगठित छपरा निगम की महापौर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में उप महापौर अमृतांजली सोनी, निगम के पार्षदों, अधिकारियों व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के साथ बैठक में उक्त बातें स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. रूडी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है शहरवासियों को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना. इसके लिए समयबद्ध कारगर कदम उठाये जायेंगे. बैठक में यह तय किया गया कि महापौर व उपमहापौर के साथ जिलाधिकारी और सांसद रूडी स्वयं सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे

और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगे. एक ही दिन शहर के सभी वार्डों की साफ-सफाई भी करायी जायेगी. उन्होंने बैठक में शहर की अधूरी सड़कों के निर्माण के साथ ही जलनिकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की अपनी बात दोहरायी. रूडी ने कहा कि वर्तमान में कचरा डंपिंग यार्ड पूरी तरह से भर चुका है. वहां अब कचरा नहीं डाला जा सकता.

कचरा डंपिंग यार्ड में जगह भर जाने पर बैठक के दौरान यह मन्तव्य आया कि अब पूर्व डंपिंग यार्ड स्थान को छोड़कर किसी और जगह नया कचरा डंपिंग यार्ड बनाया जा सकता है. इस पर ब्रह्मपुर पुल से पीएन सिंह कॉलेज के सामने खाली पड़े तीन एकड़ के भूखंड पर कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने का प्रस्ताव मिला, जिसपर डीएम ने अपनी सहमति जतायी. उन्होंने बताया कि यहां कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने पर अगले कई वर्षों तक इस स्थान पर कचरे का निबटारा किया जा सकता है. बैठक में निगम के सभी सदस्यों के अतिरिक्त जिला योजना पदाधिकारी, प्रमंडलीय योजना पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें