आस्था. पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
Advertisement
‘या देवी सर्वभूतेषु…’ से गुंजायमान शहर
आस्था. पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर, भक्ति में डूबे श्रद्धालु छपरा(नगर) : नवरात्र में शहर का माहौल भक्तिमय हो चुका है. चौक-चौराहों व पूजा पंडालों में लगे लाउडस्पीकर से निकल रहे वैदिक मंत्रोच्चार या देवी सर्वभूतेषु… व दुर्गा सप्तशती के पाठ से शहर गुंजायमान हो उठा है. नवरात्र के तीसरे दिन […]
छपरा(नगर) : नवरात्र में शहर का माहौल भक्तिमय हो चुका है. चौक-चौराहों व पूजा पंडालों में लगे लाउडस्पीकर से निकल रहे वैदिक मंत्रोच्चार या देवी सर्वभूतेषु… व दुर्गा सप्तशती के पाठ से शहर गुंजायमान हो उठा है. नवरात्र के तीसरे दिन देवी दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की गयी. पूजा पंडालों, दुर्गा मंदिरों व श्रद्धालुओं के घरों में कलश स्थापना की गयी है, जहां सुबह- शाम शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा की जा रही है,
साथ ही व्रत धारण करने वाले भक्त गण नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं. शहर के नारायण चौक देवी मंदिर में सुबह पांच बजे से ही पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग जा रहा है. मंदिर समिति द्वारा भी पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पूजा करने की व्यवस्था की गयी है. शहर के भगवान बाजार , कटरा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर व कालीबाड़ी में देवी की विशेष पूजा व आरती की व्यवस्था की गयी है, वहीं कचहरी रोड स्थित कालीबाड़ी, मौना साढ़ा रोड स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में भी सुबह से शाम तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.
पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप : नगरपालिका चौक पर कोलकता के मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है वहीं तेलपा में कोलकाता का आनंद धाम व गांधी चौक में भी भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. सभी मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पंडाल निर्माता भी रात भर जग कर पंडाल की साज-सज्जा को पूरा करने में जुटे हैं.कटरा में बन रही रथ वाली दुर्गा जी में असुरों व मां दुर्गा के बीच युद्ध के दृश्य इस बार काफी आकर्षक होगा वहीं कालीबाड़ी में भी प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement