पोलियोरोधी खुराक पिलाने में लापरवाही का मामला
Advertisement
11 आंगनबाड़ी सेविकाओं व दो एएनएम पर कार्रवाई तय
पोलियोरोधी खुराक पिलाने में लापरवाही का मामला छपरा(सारण) : पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान लापरवाही बरतना पोलियो कर्मियों को महंगा पड़ा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जय श्री प्रसाद ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने सिविल सर्जन तथा आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र भेजा है. चार दिनों में 11 आंगनबाड़ी सेविका, […]
छपरा(सारण) : पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान लापरवाही बरतना पोलियो कर्मियों को महंगा पड़ा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जय श्री प्रसाद ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने सिविल सर्जन तथा आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र भेजा है. चार दिनों में 11 आंगनबाड़ी सेविका, पांच आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दो एएनएम को कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाया गया है, जिनके वेतन पर रोक लगाने और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है.
जिले के करीब 25 से अधिक सुपरवाइजरों को कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाया गया है. इस मामले में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सुपरवाइजरों के मानदेय भुगतान रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछे. पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान चार दिनों में वैसे पांच नवजात शिशु पाये गये, जिन्हें पोलियोरोधी खुराक नहीं पिलायी गयी थी. इस तरह का मामला बनियापुर, मढ़ौरा, छपरा शहरी, पानापुर तथा तरैया में एक-एक नवजात शिशु पाये गये. जिन क्षेत्रों में नवजात शिशुओं को पोलियोरोधी खुराक नहीं पिलायी गयी थी, उन क्षेत्रों में दुबारा राउंड चलाया गया.
पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में 11 आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जय श्री प्रसाद ने आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय महत्व वाले इस कार्यक्रम के दौरान इनके द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है.
प्रखंडों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन कर्मियों ने अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन नहीं किया है. इसी तरह पांच आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चयन मुक्त करने की अनुशंसा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने की है. रिविलगंज शहरी क्षेत्र की दो एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सिविल सर्जन को लिखा गया है.
इन प्रखंडों के सुपरवाइजरों पर होगी कार्रवाई
जांच के दौरान काफी संख्या में फॉल्स पी पाया गया है, जिन क्षेत्रों में फॉल्स पी पाया गया है, उस क्षेत्र के सुपरवाइजरों के मानदेय का भुगतान करने पर रोक लगा दी गयी है और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया है, जिसमें दरियापुर, छपरा सदर, एकमा, इसुआपुर, जलालपुर, मांझी, मढौरा में तीसरे दिन फॉल्स पी पाया गया. छपरा शहरी, दरियापुर, मशरक में चौथे दिन फॉल्स पी पाया गया है. अमनौर, दरियापुर, जलालपुर, मांझी, मशरक, मढौरा, पानापुर, रिविलगंज में पहले दिन फॉल्स पी पाया गया है.इन मामलों में चिह्नित किये गये सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement