दिघवारा : शारदीय नवरात्र आज से शुरू है. प्रखंड के आमी अवस्थित शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर,आमी में गुरुवार से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा. मंदिर का कोना-कोना पाठ करने वाले मां के भक्तों से गुलजार रहेगा. अगले नौ दिनों तक मां के इस दरबार में दुर्गा सप्तशती के पाठों की गूंज से नभमंडल गुंजायमान होगा.
Advertisement
नवरात्र पर भक्ति की बहेगी बयार
दिघवारा : शारदीय नवरात्र आज से शुरू है. प्रखंड के आमी अवस्थित शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर,आमी में गुरुवार से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा. मंदिर का कोना-कोना पाठ करने वाले मां के भक्तों से गुलजार रहेगा. अगले नौ दिनों तक मां के इस दरबार में दुर्गा सप्तशती के पाठों की गूंज से नभमंडल गुंजायमान होगा. […]
अहले सुबह से उमड़ेगी भीड़,जुटेंगे श्रद्धालु : नवरात्र को लेकर गुरुवार से मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो जायेगी. अहले सुबह से मंदिर में पाठ करने वाले भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी. सुबह चार बजे से ही पाठ करने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने की संभावना है. श्रद्धालु दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा करेंगे फिर आरती कर मां के पिंडी रूप का दर्शन करते हुए अपने मुरादों के पूर्ण होने की कामना करेंगे. नवरात्र को लेकर बुधवार को मंदिर न्यास समिति द्वारा दिन भर मंदिर परिसर की सफाई करवायी गयी.
गर्भगृह के बाहरी परिसर से लेकर मंदिर परिसर तक को साफ करवाया गया. मंदिर के चारों ओर प्रकाश का बेहतर इंतजाम भी किया गया है. नगर प्रशासन द्वारा बुधवार को मंदिर जाने वाले सभी रास्तों की दिन भर सफाई करवायी गयी. मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को दिन भर मजदूर साफ करते नजर आये. समस्त रास्तों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
नवरात्र भर रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : नवरात्र अवधि भर मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. हर दिन पुलिस की गश्ती गाड़ी को मंदिर के आसपास निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. सप्तमी,अष्टमी व नवमी को मंदिर में जिले से भेजे गये पुरुष व महिला जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. इसके अलावा सादे भेष में वॉलेंटियर भी मंदिर के आसपास की सुरक्षा की कमान संभालेंगे.पूजा पंडालों में गुरुवार को कलशों को स्थापित किया जायेगा.
, जिसके बाद पूजा पंडालों की रौनक बढ़ेगी. इसके अलावा घरों में भी कलशों को स्थापित करने के साथ हर दिन श्रद्धालु मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना करते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा करेंगे.
पूजा को लेकर दिघवारा व शीतलपुर बाजारों के फल बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement