जलालपुर : समाज में रहने वाले पीड़ित व असहायों की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कही. रविवार को सीग्रीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67 वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल, वस्त्र वितरण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर कोई सच्ची सेवा है तो वो है असहाय लोगों की सेवा. उन्होंने प्रधानमंत्री को दूरगामी सोच का व्यक्ति बताते हुए देश का एक सच्चा सिपाही बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर अंग्रेजी परंपरा केक काटकर उत्सव मनाने के बजाये स्वच्छता का बिगुल बजाने की तारीफ की. मौके पर स्थानीय मुखिया राजेश मिश्र, डॉ एसबी राय, डॉ गौरव कुमार, मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, भूषण कुमार, नीलेश कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.