छपरा(नगर) : नवगठित छपरा नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक निगम के सभागार में आयोजित की जायेगी. बैठक के संबंध में स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, निगम के अधिकारियों व सभी वार्ड पार्षदों को सूचित कर दिया गया है. नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने बताया कि बोर्ड की पहली बैठक में स्थानीय सांसद व […]
छपरा(नगर) : नवगठित छपरा नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक निगम के सभागार में आयोजित की जायेगी. बैठक के संबंध में स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, निगम के अधिकारियों व सभी वार्ड पार्षदों को सूचित कर दिया गया है. नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने बताया कि बोर्ड की पहली बैठक में स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के उपस्थित रहने की भी संभावना है. शहर के विकास के दृष्टिकोण से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
हाल ही में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने मेयर, डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षदों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की है, जिसमें नगर निगम से संबंधित योजनाओं को गति देने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी.
सफाई व्यवस्था बनेगा मुद्दा : नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना प्रमुख मुद्दा बनेगा. चूंकि चुनाव के दौरान पार्षदों ने इसी मुद्दे को केंद्र बनाकर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद किया था, लिहाजा यह मुद्दा बोर्ड की बैठक में छाये रहने की संभावना है. इसके साथ ही जिन एनजीओ को डोर टू डोर सिस्टम व रात्रि में सफाई का टेंडर दिया है उनके द्वारा व्याप्त अनियमितता भी बैठक में बड़ा मुद्दा बन सकता है. शहर के 30 से भी ज्यादा वार्डों में एनजीओ द्वारा संचालित सफाई व्यवस्था में भारी अनियमितता है, जिसे कई पार्षदों ने अपना चुनावी मुद्दा बनाया था. कचरा प्रबंधन व सफाई वाहनों की उपलब्धता तथा पार्किंग जोन के टेंडर पर भी चर्चा हो सकती है.
ग्रीन जोन व अधूरी सड़कों के निर्माण पर होगी चर्चा
निगम बोर्ड की बैठक में शहर के चयनित वार्डों में ग्रीन जोन बनाने तथा अधूरे पड़े सड़कों व नाले के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव आ सकता है. पूर्व में अपने-अपने वार्ड में ग्रीन जोन बनाने के लिए पार्षदों ने प्रस्ताव दिया था, पर टेंडर नहीं हो पाने से सभी प्रस्ताव पेंडिग ही रह गये. चूंकि मेयर व डिप्टी मेयर दोनों नये हैं, इस बाबत पूर्व की कार्ययोजनाओं की समीक्षा और पुराने पार्षदों के महत्वपूर्ण राय के बाद ही नयी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर निर्णय लिया जायेगा. नगर निगम के नये बजट को लेकर भी बोर्ड की बैठक में अहम प्रस्ताव रखे जायेंगे.
क्या कहती हैं मेयर
नगर निगम के बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है. विकास योजनाओं को गति देना और शहर को स्वच्छ बनाना प्राथमिकता होगी.
प्रिया देवी, मेयर, छपरा नगर निगम