छपरा(सारण) : जिले में पुलिस ने अभियान चला कर आधा दर्जन शराब तस्करों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया तथा काफी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की . पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बदलू टोला गांव के निवासी शराब तस्कर ब्रजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ब्रजेश के होटल से काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी थी,
लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार स्थित होटल फूड प्लाजा में पुलिस ने थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की थी. शराब को जमीन के अंदर गाड़कर रखा गया था. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची, तो वह फरार हो गया जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सहाजितपुर थाना की पुलिस ने तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. दिघवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर तीन लीटर देशी शराब बरामद की गयी है.
इसके अलावा डेरनी, नगरा तथा जलालपुर में भी एक-एक शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब बनाने तथा बेचने एवं ढुलाई करने, शराब पीने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन थानों में ब्रेथ एनलाइजर उपलब्ध है, वहां बाइक चालकों की जांच ब्रेथ एनलाइजर से नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया है.