भेल्दी(अमनौर) : भेल्दी के सोनहो बाजार स्थित धर्मकांटा से गुरुवार को बरामद दो ट्रकों पर लदे गेहूं के पैकेट जांच के क्रम में किसानों के पाये गये. शनिवार को दर्जनों किसानों ने भेल्दी थाना परिसर में जांच के लिए आये अमनौर सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव को बताया कि पकड़ा गया गेहूं हमने सोनहो बाजार स्थित पंकज ट्रेडिंग को बेचा था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए अमनौर सीओ ने बताया कि गुरुवार को सोनहो धर्मकांटा से भेल्दी पुलिस ने गेहूं लदे दो ट्रकों को पकड़ा. दोनों में गेहूं भरा हुआ था. पुलिस को लगा कि गेहूं अनुदानित है और कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस दोनों ट्रकों को पकड़ कर भेल्दी थाने ले आयी, जहां शुक्रवार को मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच की और अमनौर सीओ को गहनता से जांच करने का आदेश दिया था. शनिवार को डीएम के आदेश के आलोक ने जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम छपरा सह गोदाम प्रबंधक, अमनौर व सीओ भेल्दी थाने में पहुंचकर गहनता से गेहूं की जांच की.
जांच के क्रम में पाया गया कि गेहूं के पैकेट का वजन 60 किलो से ज्यादा है. गेहूं में भूसा व कीड़ा लगा हुआ है. इससे अधिकारियों को प्रतित हुआ कि गेहूं किसानों का ही है, तब तक दर्जनों किसान पंकज ट्रेडिंग के लोगों के साथ पहुंच गये. मौजूद अधिकारियों ने पंकज ट्रेडिंग के लोगो से पूछताछ करने के बाद गेहूं को छोड़ दिया.