23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू व गिट्टी लदे 20 ट्रक जब्त

छपरा(सारण) : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को बालू , गिट्टी, तथा गुटखा लदे 20 ट्रकों को जब्त कर लिया तथा ट्रकचालकों को गिरफ्तार भी किया गया है. एकमा थाना की पुलिस ने छह ट्रकों को जब्त किया है. कुछ चालकों ने चालान दिखाया है जिसकी जांच खनन विभाग के पदाधिकारियों से कराया […]

छपरा(सारण) : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को बालू , गिट्टी, तथा गुटखा लदे 20 ट्रकों को जब्त कर लिया तथा ट्रकचालकों को गिरफ्तार भी किया गया है. एकमा थाना की पुलिस ने छह ट्रकों को जब्त किया है. कुछ चालकों ने चालान दिखाया है जिसकी जांच खनन विभाग के पदाधिकारियों से कराया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मशरक थाने की पुलिस ने पांच ट्रकों को जब्त किया है. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन ट्रकों को पकड़ा है और चालान का सत्यापन कराया जा रहा है. रसूलपुर थाना की पुलिस ने बिना चालान के बालू की ढुलाई करते हुए दो ट्रकों को जब्त किया है. मांझी थाना की पुलिस ने चार ट्रकों को बिना चालान के गिट्टी की ढुलाई करते हुए पकड़ा है. उन्होंने बताया कि बालू लदे ट्रकों के चालान की जांच की जा रही है और जो बिना चालान के बालू की ढुलाई करते हुए पकड़े गये हैं,

उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना कागजात के बालू की ढुलाई करने वाले एक दर्जन चालकों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस मामले में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और शेष ट्रकों पर लदे बालू के चालान की जांच की जा रही है. बताते चलें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के आलोक में बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर रोक लगा दी गयी है और पुलिस इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार जांच अभियान चला रही है. अगस्त माह में पुलिस ने लगभग 250 से अधिक ट्रकों, ट्रैक्टरों तथा हाइवा को जब्त किया. मजे की बात यह है कि बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर रोक खनन विभाग ने लगाया है लेकिन खनन विभाग के पदाधिकारी इसका अनुपालन करने के बजाय वसूली करने में जुटे हुए हैं. पुलिस जब ट्रकों को बालू की ढुलाई करते हुए पकड़ती है तो भी खनन विभाग के पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज नहीं करा रहे हैं.

वाहन चालकों में मचा हड़कंप : अवैध तरीके से ट्रकों पर बालू, गिट्टी की ढुलाई करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन जांच अभियान से हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस जिले से बालू व गिट्टी की ढुलाई बड़े पैमाने पर की जाती थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अवैध ढुलाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
एप्रोच मोड़ से पुलिस ने पांच ट्रकों को जब्त कर लिया
मांझी थाना क्षेत्र के जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से पुलिस ने पांच ट्रकों को जब्त कर लिया. चार ट्रकों पर गिट्टी तथा एक ट्रक पर गुटखा लदा हुआ था.एसपी राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी अवैध तरीके से ट्रकों से गिट्टी ले जाया जा रहा. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच ट्रकों को जब्त कर लिया, जिसमें एक ट्रक में गुटखा लदा हुआ है. सभी ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें