छपरा(कोर्ट) : दहेज में दो लाख रुपये नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को जहर पिला उसकी हत्या का प्रयास किये जाने का मामला पीड़िता द्वारा सीजेएम न्यायालय में दर्ज करायी गयी है. पीड़िता जो बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी निवासी महेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्री दीपाली कुमारी है, उसने मामले में सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली निवासी अपने पति रवि कुमार, सास मीना देवी देवर दीपक कुमार तथा ननद कविता कुमारी को अभियुक्त बनायी है.
आरोप है कि उसकी शादी इसी वर्ष दो जून को रवि के साथ हुई. शादी के बाद वाहन के लिए सभी ने उसके साथ मारपीट की व उसके पिता से 30 हजार रुपये सास मीना देवी के खाते में डलवा लिया. उसके बाद पुनः दो लाख रुपयों की मांग होने लगी, जिसे मांगने से इन्कार करने पर सभी ने चार सितंबर की शाम उसे घर में बंद कर जहर का पाउडर जबरन पिलाया. उसे पीने पर वह बेहोश होने लगी, तो उसे एक गाड़ी पर बैठाकर चल दिये. उनलोगों ने उसे बेहोशी की हालत में पुछरी पोखरा के समीप फेंक दिया व चले गये. उसे देख गांव के लोगों ने हल्ला मचाया.