छपरा(सारण) : हत्या, लूट, डकैती के आरोपितों व शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस शीघ्र चार्जशीट दाखिल करेगी और उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल करायी जायेगी. बहुचर्चित गंभीर अापराधिक मामलों में आरोपितों के खिलाफ सजा दिलाने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस […]
छपरा(सारण) : हत्या, लूट, डकैती के आरोपितों व शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस शीघ्र चार्जशीट दाखिल करेगी और उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल करायी जायेगी. बहुचर्चित गंभीर अापराधिक मामलों में आरोपितों के खिलाफ सजा दिलाने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. हत्या, लूट व डकैती के जेल भेजे गए आरोपितों को सजा दिलाने के लिए चार्जशीट शीघ्र दाखिल करने की सख्त हिदायत दी गयी है उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कराने का प्रस्ताव भी समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
शराब तस्करों पर भी चलेगा स्पीडी ट्रायल : शराब तस्करों के खिलाफ भी स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. हाल के दिनों में काफी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पकड़े गये तस्करों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराने के लिए शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. हाल ही में मढ़ौरा, जनता बाजार, गड़खा, एकमा तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विदेशी शराब बरामद की गयी थी और इस मामले में शराब तस्करों, शराब की ढुलाई करने वाले वाहनों के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इन मामलों में अंतिम प्रतिवेदन सौंपने और स्पीडी ट्रायल का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. करीब तीन सौ मामलों में पुलिस ने अंतिम प्रतिवेदन सौंप दिया है और लगभग 225 कांडो में स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है. अब तक जिन मामलों में अंतिम प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया है, शीघ्र अंतिम प्रतिवेदन सौंपने और स्पीडी ट्रायल का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
इनके खिलाफ भी स्पीडी ट्रायल का निर्देश : जिले के सोनपुर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कृष्ण कुमार राय उर्फ कृष्णा राय के खिलाफ भी स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उसके खिलाफ नगर थाना में दर्ज बर्तन व्यवसायी की हत्या तथा गड़खा में दर्ज अपराधी धर्मेंद्र राय के पिता की हत्या समेत अन्य मामलों में चार्जशीट शीघ्र दाखिल करने की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावा पचास हजार के इनामी कुख्यात महेश राय को भी सोनपुर, अवतार नगर व अन्य थाना की पुलिस रिमांड पर ले सकती है. बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिपाही के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. गड़खा थाना के द्वारा हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनू सिंह समेत दो अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया है. मढौरा में हुयी एलआइसी के कैशवान से लूट, एसपी कार्यालय के सामने रेलवे के आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर के कैश संग्रह कर्ता को गोली मारकर 74 लाख रुपये की लूट का प्रयास करने वाले और मढौरा में आयकर अधिकारी के चालक की हत्या करने के मामले में स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
हत्या, लूट, डकैती के आरोपितों व शराब तस्करों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया है और सभी थानाध्यक्षों को शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने और स्पीडी ट्रायल का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण