छपरा(सारण) : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने डेरनी थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया तथा लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को डेरनी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर एक किराना स्टोर के संचालक मुन्ना कुमार की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. इस घटना के एक सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन थानाध्यक्ष ने अपराधियों का सुराग हासिल करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया था जिसका अनुपालन नहीं किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. बताते चलें कि डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार पुल के पास अपराधियों ने व्यवसायी मुन्ना कुमार की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी थी, जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान व्यवसायी की हत्या की थी. पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के कारण कर्तव्य के प्रति लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों में खलबली मच गयी है. कार्य भार संभालने के बाद एसपी की यह पांचवी कार्रवाई है.