Advertisement
ट्रेनिंग के नाम पर 1000 छात्रों से 15 लाख की ठगी
छपरा(सारण) : जिले में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने के नाम पर एक हजार छात्र-छात्राओं से 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नगर थाने में एनजीओ के सचिव आबिद हुसैन व उसकी पत्नी सबाना के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों आरोपित […]
छपरा(सारण) : जिले में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने के नाम पर एक हजार छात्र-छात्राओं से 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में नगर थाने में एनजीओ के सचिव आबिद हुसैन व उसकी पत्नी सबाना के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों आरोपित सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र बदरूद्दीन हाता के निवासी हैं और ग्लोबल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव तथा अध्यक्ष हैं.
छपरा नगर थाना क्षेत्र के नंदलाल टोला रामकृष्णपुरी निवासी स्व. राजनाथ सिंह की पत्नी गुड़िया देवी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें आरोप है कि एक वर्ष पहले आबिद हुसैन तथा उसकी पत्नी सबाना आये और गुड़िया देवी से बोले कि हम लोग ग्लोबल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ चलाते हैं और भारत सरकार की कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र खोलवाने के लिए अधिकृत हैं. इसके लिए प्रशिक्षक के पास मकान होना चाहिए और प्रशिक्षक को दस हजार रुपये का मासिक वेतन देने का सब्जबाग दिखाया, जिससे प्रभावित होकर गुड़िया देवी तैयार हो गयी और केंद्र खोला.
इसके बाद गुड़िया के भाई अभिषेक कुमार को सेंटर हेड के पद पर नियुक्त किया और नौ हजार रुपये वेतन देने की बात कही. सेंटर हेड अभिषेक से 41 सेंटर खुलवाया गये और प्रत्येक सेंटर पर दस हजार रुपये का मासिक वेतन देने का वादा करके 5150 रुपये जमा करा लिये. जिले में 41 स्थानों पर प्रशिक्षण खोलने के लिए प्रशिक्षकों से 5150 रुपये की वसूली करने के बाद सेंटर नहीं खोला गया. इसके अलावा 985 छात्र-छात्राओं से प्रशिक्षण देने के नाम पर पांच सौ रुपये की वसूली कर ली गयी.
लेकिन किसी को भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया. केंद्र खोलने के बाद एक वर्ष तक किसी को भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया और प्रशिक्षण भी शुरू नहीं किया गया.
इसके बाद छात्र-छात्राओं तथा प्रशिक्षकों ने दबाव बनाया, तो गुड़िया देवी और अभिषेक कुमार ने जाकर आबिद हुसैन से प्रशिक्षण शुरू कराने और प्रशिक्षण नहीं देने पर राशि वापस लौटाने की बात कही, इस पर आबिद हुसैन ने दोनों को भगा दिया और रुपये वापस मांगने पर हत्या करने की धमकी दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement