छपरा जंकशन पर ट्रेन से बरामद हुआ था टाइम बम
Advertisement
सीरियल ब्लास्ट की थी योजना
छपरा जंकशन पर ट्रेन से बरामद हुआ था टाइम बम छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर टाइम बम मिलने की घटना के बाद कई स्तरों पर जांच की जा रही है और जांच में जो बात सामने आयी है, काफी चौंकाने वाली है. अधिकारी अभी जांच में जुटे हुए हैं और इसकी […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर टाइम बम मिलने की घटना के बाद कई स्तरों पर जांच की जा रही है और जांच में जो बात सामने आयी है, काफी चौंकाने वाली है. अधिकारी अभी जांच में जुटे हुए हैं और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट में आतंकवादी संगठनों के हाथ होने की आशंका व्यक्त की गयी है और यह बात सामने आयी है कि सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बनायी गयी थी. छपरा जंकशन पर हुई इस घटना के एक दिन पहले मऊ स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले दो युवकों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
दोनों युवकों ने मऊ जंकशन उड़ाने की धमकी दी थी. फरूखाबाद से छपरा आने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन मऊ जंक्शन होकर ही आती है. छपरा जंकशन पर बम की बरामदगी के मामले में मऊ में गिरफ्तार युवकों से भी पूछताछ की जा सकती है. जंकशन को उड़ाने की धमकी को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ बीके मौर्य व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे बीके सिंह ने गंभीरता से लिया था. गोरखपुर के रेलवे पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी. छपरा जंकशन पर डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय के बेसिन से बरामद टाइम बम काफी शक्तिशाली थे, जिसे मुजफ्फरपुर से आये बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. आठ बम थे, जिसमें बारूद, कंडेनसर, पत्थर व लोहे के छोटे-छोटे टुकड़े थे.
टाइम बम को निष्क्रिय करने के बाद पुलिस तथा रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली.
केंद्रीय एजेंसी करेगी मामले की जांच : छपरा जंकशन पर खड़ी ट्रेन से बरामद टाइम बम मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है. राजकीय रेलवे थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और फिलहाल इसकी जांच रेलवे पुलिस कर रही है, लेकिन बम किसके द्वारा किस उद्देश्य से लगाया गया था, इसका पता लगाने के लिए केंद्रीय एजेंसी को यह मामला सौंपा जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
बरामद टाइम बम को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस मामले में अज्ञात के खिलाफ छपरा जंकशन राजकीय रेलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में सच्चाई जानने के लिए केंद्रीय एजेंसी का सहयोग लिया जायेगा. इस मामले को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है.
डॉ अखिलेश कुमार , रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement