28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित नाव परिचालन का युवकों को मिलेगा प्रशिक्षण देगा प्रशासन

छपरा (सदर) : आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार एक ओर जिला प्रशासन छपरा सदर, रिविलगंज, मांझी प्रखंड समेत नौ प्रखंडों में नाविकों एवं नाव मालिकों के सुरक्षित नौका परिचालन के लिए प्रशिक्षण की योजना तैयार की है. वहीं आये दिन पथ निर्माण कार्यों में लगाये गये वाहनों के अनियंत्रित परिचालन के कारण होने वाली सड़क […]

छपरा (सदर) : आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार एक ओर जिला प्रशासन छपरा सदर, रिविलगंज, मांझी प्रखंड समेत नौ प्रखंडों में नाविकों एवं नाव मालिकों के सुरक्षित नौका परिचालन के लिए प्रशिक्षण की योजना तैयार की है. वहीं आये दिन पथ निर्माण कार्यों में लगाये गये वाहनों के अनियंत्रित परिचालन के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भी ठोस कार्रवाई हेतु एनएच के प्रोजेक्ट ऑफिसर तथा मधुकॉन के प्रोजेक्ट ऑफिसर को पत्र लिखा है.
जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने छपरा सदर, रिविलगंज, मांझी, दिघवारा, दरियापुर, सोनपुर, परसा, मकेर एवं पानापुर के सीओ को पत्र लिखकर सोलह से 18 वर्ष के लड़के-लड़कियों की सूची मांगी है, जो एनडीआरएफ के द्वारा पूर्व में प्रशिक्षित गोताखोरों के माध्यम से सुरक्षित नौका परिवहन के लिए इच्छुक हैं. डीएम ने सुरक्षित नौका परिवहन के लिए क्षमता वर्द्धन एवं जागरूकता के महत्व के मद्देनजर एनडीआरएफ के द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर, अशोक कुमार, राहुल राज, सुग्रीव कुमार, रंजीत कुमार, हरेंद्र कुमार के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों, जो गंगा या गंडक नदी के किनारे हैं. वहां जाकर ये प्रशिक्षण देंगे.
सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए एनएच तथा निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र : डीएम हरिहर प्रसाद ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण सारण के प्रोजेक्ट ऑफिसर तथा मधुकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट ऑफिसर को पत्र लिखा है, जिसमें इस बात का खुलासा किया है कि आये दिन विभिन्न प्रखंडों में सड़क दुर्घटनाओं में एवं उसमें मरने वालों की संख्या बढ़ रही है.
जिन पर रोकथाम के लिए परिवहन विभाग विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहा है. परंतु, विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनियों द्वारा उपयोग में लाये जाने वालों यथा डंपर, हाइवा आदि के अनियंत्रित परिचालन के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.
जिससे कई लोगों की विगत एक दो वर्षों में जहां मौत हो चुकी है, वहीं घटना के बाद जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था की स्थिति से जूझना पड़ता है. ऐसी स्थिति में सड़क निर्माण से जुड़े वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण एवं प्रशिक्षित चालकों से ही वाहन परिचालन कराने की आवश्यकता है. डीएम ने इस पत्र की प्रति आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त व सभी एसडीओ को भी भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें