छपरा/परसा. आगामी 27अगस्त को पटना में होनेवाली भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी तथा सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छपरा आगमन को देखते हुए भव्य तैयारी की जा रही है. सोमवार को रामजयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में सभा को भी संबोधित करेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजद विधायक जीतेंद्र कुमार राय ने बताया कि राजद सुप्रीमो की सभा भव्य व ऐतिहासिक होगी. मौके पर तरैया विधायक मुंद्रिका राय, पूर्व विधायक रंधीर सिंह, जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, राधे राय, प्रवक्ता डॉ राजेश रंजन, सागर नौशेरवान, अनिल कुमार यादव, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. रैली की तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रिका राय ने परसा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया. मौके पर राजद अध्यक्ष डॉ नागेश्वर प्रसाद राय आदि शामिल थे.