कार्रवाई. अपराधी को मदद करने पर इसुआपुर के दारोगा पर गिरी गाज
Advertisement
दो दारोगा समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित
कार्रवाई. अपराधी को मदद करने पर इसुआपुर के दारोगा पर गिरी गाज छपरा (सारण) : नये पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कार्यभार संभालने के बाद पहली दंडात्मक कार्रवाई मंगलवार को की और दो दारोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबित किये गये दारोगा और सैप के जवानों को लाइन हाजिर करने का […]
छपरा (सारण) : नये पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कार्यभार संभालने के बाद पहली दंडात्मक कार्रवाई मंगलवार को की और दो दारोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबित किये गये दारोगा और सैप के जवानों को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भगवान बाजार थाने के दारोगा जितेंद्र सिंह तथा सैप के पांच जवानों को ट्रकों से नाजायज वसूली करने के आरोप में निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि मालवाहक ट्रकों से नाजायज वसूली करने का आरोप सिद्ध हुआ है, जिसे गंभीरता से लिया गया है और निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसुआपुर थाने के पुअनि बोयेलाल पासवान को अपराधी की मदद करने के आरोप में निलंबित किया गया है. एक अापराधिक मामले में पुअनि पासवान अनुसंधानकर्ता हैं और अपराधी को सहायता पहुंचाने का मामला सामने आया है. उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है और पुलिस केंद्र में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि किसी भी तरह की नाजायज वसूली, बालू व शराब के धंधेबाजों व अपराधियों से सांठ-गांठ रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement