जिले के 48 दारोगा व जमादार किये गये स्थानांतरित
Advertisement
भगवान बाजार थाने के दारोगा अवैध वसूली के आरोप में निलंबित
जिले के 48 दारोगा व जमादार किये गये स्थानांतरित छपरा(सारण) : नये पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जिले के 48 सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों तथा पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला मंगलवार को कर दिया. जिले के विभिन्न थानाें में दो वर्षों से पदस्थापित 11 पुलिस अवर निरीक्षक तथा सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला […]
छपरा(सारण) : नये पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जिले के 48 सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों तथा पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला मंगलवार को कर दिया. जिले के विभिन्न थानाें में दो वर्षों से पदस्थापित 11 पुलिस अवर निरीक्षक तथा सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया गया है और अंतर जिला स्थानांतरण के तहत दूसरे जिले से बदल कर आये पुलिस पदाधिकारियों को थानों में पोस्टिंग कर दी गयी है और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नये पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जिले के जिस थाने में पुलिस पदाधिकारियों की कमी है, उसे दूर किया जा रहा है. आमजनों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं. सभी थाने में स्वीकृत पदों के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित किया जा रहा है. कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पुलिस अधीक्षक ने तबादले की कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement