23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा

दुस्साहस. पांच थान गहना, नकद सहित अन्य कीमती सामान भी लूटकर ले गये हमलावर उपद्रवियों ने लाठी, डंडे से किया प्रहार बड़हरिया : थाना क्षेत्र के परसवां टोले में मंगलवार को हुए उपद्रव के दौरान हुई अगलगी व मारपीट की घटना में आठ घायलों में पांच महिलाएं हैं. हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. […]

दुस्साहस. पांच थान गहना, नकद सहित अन्य कीमती सामान भी लूटकर ले गये हमलावर

उपद्रवियों ने लाठी, डंडे से किया प्रहार
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के परसवां टोले में मंगलवार को हुए उपद्रव के दौरान हुई अगलगी व मारपीट की घटना में आठ घायलों में पांच महिलाएं हैं. हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उपद्रवियों ने लाठी, डंडे के प्रहार से सखरी खातून, नाजू खातून, जुलेखा खातून, वसीमा खातुन, शहनाज खातून को मारपीट कर घायल कर दिया. नाजू खातून ने बताया कि शाह टोली के मर्द तो उपद्रवियों की मंशा को भाप गये थे.
लेकिन महिलाओं को लगा कि हमलावर उनको नहीं मारेंगें.
आखिर ऐसा नहीं हुआ. वहीं उपद्रवियों ने घरों में रखे सामान को तहस-नहस करने के साथ ही सामान को उठा कर लेकर चले गये. रास्ता रोके जाने के यह विवाद इतना भयंकर रूप ले लेगा. किसी को पता नहीं था. पीड़ित इल्ताफ अली ने हमलावारों पर लूटपाट का आरोप लगाते हुए कहा कि अंसारी टोले के लोगों ने एक पासपोर्ट सहित बेटी की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपये भी ले लिये. इल्ताफ अली के पत्नी नाजू खातून का कहना है कि हमलावर दो पासपोर्ट एटीएम कार्ड आदि लेकर चले गये.
मुमताज की पत्नी जुलेखा खातून का भी आरोप है कि वे पांच थान गहने, पांच हजार रुपये उठाते गये. विदित हो कि सफी छपरा के अख्तर शाह के घर में भी हमलावरों ने लूटपाट की. क्योंकि अख्तर शाह उनलोगों को रिश्तेदार हैं. पीड़ित का आरोप है कि अंसारी टोले के लोग दो गाय, छह बकरी व मुरगे भी अपने साथ लेकर चले गये.
घायल नाजू खातुन ने बताया कि हमलावरों में नेयाज अंसारी, मजहर अंसारी, हैदर अंसारी, शमशाद अंसारी, गोल्डेन अंसारी सहित तीन दर्जन लोग शामिल थे. पुलिस मामले को लेकर सख्त है. धर-पकड़ की कार्रवाई तेज हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें