Advertisement
भाइयों की कलाई पर बंधेगा अटूट रिश्तों का बंधन
छपरा(नगर) : भाई-बहन के रिश्तों के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन आज मनाया जायेगा. महाभारत की लड़ाई से पहले भगवान कृष्ण की कलाई पर द्रौपदी ने रक्षासूत्र बांधकर इस परंपरा की शुरुआत की थी. वहीं सदियों से चली आ रही रीति के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को बहनें अपने भाई को विधि अनुसार राखी […]
छपरा(नगर) : भाई-बहन के रिश्तों के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन आज मनाया जायेगा. महाभारत की लड़ाई से पहले भगवान कृष्ण की कलाई पर द्रौपदी ने रक्षासूत्र बांधकर इस परंपरा की शुरुआत की थी. वहीं सदियों से चली आ रही रीति के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को बहनें अपने भाई को विधि अनुसार राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं. सारण जिले में भी रक्षाबंधन को लेकर उत्साह का माहौल है.
रविवार को नगर निगम का चुनाव होने के बावजूद शहर में सभी प्रमुख बाजारों में राखी की दुकानें सजी रहीं. डिजाइनर राखियों से लेकर हैंडमेड राखियों की खूब बिक्री हुई. दस से बीस रुपये की कीमत वाली बंधन स्पेशल राखी की इस बार खूब बिक्री हुई है. राखियों के साथ-साथ सभी प्रमुख मिष्ठान भंडारों में दिन भर चहल-पहल रही. ऐसे में मिठाइयों के भाव में भी वृद्धि की गयी थी. 200 रुपये से लेकर 1500 रुपये किलो के रेट से मिठाइयां बेची गयी. काजू बर्फी, कलाकंद तथा रसगुल्ला का डिमांड सबसे ज्यादा रहा. कई दुकानों में तो एक सप्ताह पहले से ही मिठाइयों की बुकिंग की गयी थी. सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों में मिठाइयों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है.
राखी के दिन भी मिठाइयों का बाजार तेज रहने की संभावना है. रविवार की शाम शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, नगरपालिका चौक, गुदड़ी आदि बाजारों में बहनों के लिए भाइयों ने गिफ्ट की खरीदारी की.
वहीं रक्षा बंधन स्पेशल ऑफर के तहत शॉपिंग मॉल में भी सामान की जमकर बिक्री हुई. पूर्णिमा के दिन भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 11 बजकर पांच मिनट से दो बजकर 10 मिनट तक निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement