विरोध. आक्रोशित दुकानदारों ने आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
पानापुर में एक ही रात में छह दुकानों में हुई चोरी
विरोध. आक्रोशित दुकानदारों ने आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी पानापुर : बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार में आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने मामले की जांच करने पहुंचे […]
पानापुर : बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार में आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने मामले की जांच करने पहुंचे स्थानीय थाने के एसआइ को भी खदेड़ दिया .
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने सतजोड़ा बाजार स्थित सतजोड़ा गांव निवासी राजन प्रसाद कुशवाहा के किराना दुकान, पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी प्रताप सिंह और देवकुमार उर्फ भाई जी के जेनरल स्टोर, दीपक कुमार कुशवाहा के कपड़ा दुकान, हरखपकड़ी गांव निवासी राधेश्याम सिंह के जेनरल स्टोर और चकिया गांव निवासी राजू प्रसाद चौरसिया की दवा दुकान का ताला तोड़ कर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इसमें राजू प्रसाद चौरसिया की दुकान में रखे कमेटी के 58 हजार रुपये भी शामिल हैं. दुकानदारों को इस चोरी का पता गुरुवार की सुबह लगी, जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे.
दुकान के टूटे ताले देख कर उनके होश उड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के एसआइ जयप्रकाश राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित दुकानदारों ने पुलिस को खदेड़ दिया और अपनी-अपनी दुकानें बंद कर बाजार के मुख्य चौराहे पर टायर जला कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित दुकानदारों का कहना था कि इस बाजार पर चोरी की बार-बार की घटनाओं के बावजूद स्थानीय पुलिस अब तक सोयी हुई है. स्थानीय पुलिस गश्ती नहीं करती है और बाजार पर स्थित ग्रामीण बैंक पर तैनात चौकीदार भी दारू पीकर सो जाते हैं. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय पुलिस दुबारा सतजोड़ा बाजार जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी.
बाद में एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, थानाध्यक्ष सुजीत दास सहित एसएसबी के दर्जनों जवान मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित ग्रामीणों से बात कर उन्हें शांत कराया. डीएसपी ने ग्रामीणों को इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने डीएसपी से सतजोड़ा बाजार पर पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की. समाचार लिखे जाने तब बाजार की सभी दुकानें बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement