मढ़ौरा : प्रखंड क्षेत्र के सालिमापुर पंचायत के नेथुआ गांव में ग्राम कचहरी भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक जितेंद्र राय और बीडीओ बीबी पाठक ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद अायोजित जिला सरपंच संघ के जिला सम्मेलन किया गया. जिसमें जिला सचिव संतोष कुमार राय ने कहा कि आज के वर्तमान समय में सरपंचों की जवाबदेही बढ़ गयी है.
सरकार ने पुलिस और न्यायालय की बोझ को कम करने के लिये सरपंच के अधिकार में काफी बढ़ोतरी की है. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में ग्राम कचहरी भवन बनाना चाहिए. न्यायमित्र की कमी के कारण ग्राम कचहरी का कार्य प्रभावित हो रहा है.