छपरा(कोर्ट) : सदर अस्पताल छपरा से इलाज के लिये पीएमसीएच भेजे गये मंडल कारा के एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो जाने कि न्यायिक जांच को लेकर काराधीक्षक ने सीजेएम को एक आवेदन दिया है. मंडल कारा के अधीक्षक ने आवेदन में न्यायालय से आग्रह किया है
कि बंदी की मौत की न्यायिक जांच हेतु एक न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाये. विदित हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोली निवासी व्यास राय के पुत्र गुड्डू कुमार यादव जो दाउदपुर थाना कांड संख्या 143/17 में विचाराधीन बंदी के रूप में मंडल कारा में बंद था. उसको इलाज के लिये सदर अस्पताल में 25 जुलाई को भरती कराया गया. जिसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये उसी दिन पीएमसीएच रेफर कर दिया. गुड्डू को पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच भेजा गया, जहां अगले दिन 26 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.