राजकीय रेलवे पुलिस ने अस्पताल में कराया भरती
Advertisement
नशाखुरानी का शिकार हुआ यात्री
राजकीय रेलवे पुलिस ने अस्पताल में कराया भरती छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन से लावारिस हालत में एक यात्री को रविवार को उतारा, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने बेहोश यात्री को ट्रेन से उतारा […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन से लावारिस हालत में एक यात्री को रविवार को उतारा, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने बेहोश यात्री को ट्रेन से उतारा लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है और घटना की विस्तृत जानकारी यात्री के होश में आने पर ही पता चल सकेगा. चिकित्सक ने बताया कि नशाखुरानी का शिकार यात्री की हालत में सुधार हो रहा है. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि यात्री के होश में आने पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. रेल पुलिस को आशंका है कि यात्री को ट्रेन में ही नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिला कर लूट लिया.
बताते चलें कि इन दिनों ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की सक्रियता बढ़ गयी है और यात्रियों को नशा खिला कर लूटने की घटना भी बढ़ गयी है. खास कर छपरा-सीवान, छपरा- बलिया, छपरा- थावे, छपरा- हाजीपुर रेल खंडों पर नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता से राजकीय रेलवे पुलिस की नींद हराम हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement