छोटा तेलपा के रहने वाले हैं प्रेमरंजन
Advertisement
प्रेमरंजन को मिलेगा रणजी खेलने का मौका
छोटा तेलपा के रहने वाले हैं प्रेमरंजन छपरा(नगर) : सारण जिला मुख्यालय स्थित पुलिस क्लब छोटा तेलपा के निवासी प्रेमरंजन पाठक का चयन राज्य स्तरीय रणजी टीम में हुआ है. प्रेमरंजन बेगूसराय में चीता पुलिस फोर्स के जवान के रूप में कार्यरत हैं. पुलिस में होने के बाद भी प्रेमरंजन ने क्रिकेट से ही अपनी […]
छपरा(नगर) : सारण जिला मुख्यालय स्थित पुलिस क्लब छोटा तेलपा के निवासी प्रेमरंजन पाठक का चयन राज्य स्तरीय रणजी टीम में हुआ है. प्रेमरंजन बेगूसराय में चीता पुलिस फोर्स के जवान के रूप में कार्यरत हैं. पुलिस में होने के बाद भी प्रेमरंजन ने क्रिकेट से ही अपनी पहचान बनायी है. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव देख कर बड़े भाई शशिरंजन पाठक ने उन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. प्रेमरंजन ने शुरुआत से ही इस खेल को सिर्फ मनोरंजन के रूप में नहीं बल्कि एक जुनून के तौर पर खेलना शुरू किया.
एक बेहतरीन फास्ट बॉलर के रूप में गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को छकाने वाले प्रेमरंजन ने 2008 में पुलिस की नौकरी ज्वाइन की. उनकी चुस्ती फुर्ती को देखते हुए चीता फोर्स में शामिल कर लिया गया. हालांकि पुलिस का जॉब करते हुए उनका मन क्रिकेट से कभी अलग नहीं हुआ कर शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब के नाम से अपनी एक टीम बनायी. क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी को देख कर आलाधिकारियों ने भी पूरा सपोर्ट किया. बेगूसराय टीम में एक उनकी छवि एक गेंदबाज के साथ बेहतर कप्तान में रूप में रही है. इंटर स्टेट के कई मुकाबलों में उन्होंने टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विजेता ट्रॉफी हासिल की है. इस वर्ष हुए हेमन ट्रॉफी में इन्होंने भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और पटना जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को आकर्षित किया, जिसके बाद उन्हें रणजी क्रिकेट टीम के शिविर में शामिल होने का मौका मिला. शिविर में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और अब उन्हें रणजी क्रिकेट टीम के तरफ से खेलने का मौका मिलेगा. इनके पिता मनींद्र नाथ पाठक बेगूसराय में नगर थाना में एसआइ थे. बचपन में छपरा के मैदान से अपनी कैरियर की शुरुआत कर बेगूसराय टीम का नेतृत्व करने वाले प्रेमरंजन की इस कामयाबी ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement