जहानाबाद : शहर के बतीस भवंरिया मोड़ के समीप संचालित बालाजी नामक इलेक्ट्रिक दुकान में रंगदारों ने तोड़फोड़ कर 22 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान के संचालक अविनाश कुमार को पीट कर घायल कर दिया. घटना गुरुवार की देर शाम 07:30 बजे की है. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है. रंगदारों की संख्या 15-20 बतायी गयी है. घायल दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में एक ग्राहक अपने मोबाइल फोन में गाना डाउनलोड करा रहा था.
इसी दौरान रंगदारों की एक बड़ी जमात वहां आया और ग्राहक से झगड़ने लगा. दुकानदार ने उसे दुकान से बाहर जाकर झगड़ा करने की बात कही. इसी पर बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. दुकान में रखे कंप्यूटर तोड़ दिये, बिजली के सामान तितर-बितर कर दिये. दुकानदार ने जब ऐसा करने से रोका,
तो रंगदारों ने पाइप से मार कर उसे घायल कर दिया और गल्ले में रखे दिन भर की बिक्री के 22 हजार रुपये लूट कर भाग निकले. जख्मी युवक द्वारा थाने में एफआइआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी. उसने आसपास के ही कुछ रंगदारों की पहचान की है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.