दो चालकों को किया गया गिरफ्तार
Advertisement
कंटेनर से 1447 लीटर विदेशी शराब बरामद
दो चालकों को किया गया गिरफ्तार नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने शराब से लदे एक कंटेनर को ड्राइवर सहित पकड़ लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा निर्मित शराब लदा कंटेनर गुजरेगा. पुलिस सतर्क हुई और तुरंत उस कंटेनर के […]
नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने शराब से लदे एक कंटेनर को ड्राइवर सहित पकड़ लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा निर्मित शराब लदा कंटेनर गुजरेगा. पुलिस सतर्क हुई और तुरंत उस कंटेनर के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू दी. चालक ने शराब होने की बात स्वीकार की. कंटेनर पर लोड 177 कार्टन विदेशी शराब व वाहन को जब्त कर लिया गया है. जब्त शराब में रॉयल स्टेज,ब्लू इम्पोरीयल कुल मिलाकर 1447 लीटर है. कंटेनर की तलाशी ली गयी, तो देखा कि कुछ नहीं है. लेकिन जब अंदर से दूसरे खंदे की तलाशी शुरू हुई,
तो शराब मिला. एक साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. कंटेनर के साथ पकड़े गये दोनों अपने को ड्राइवर बता रहे हैं. पकड़ा गया ड्राइवर जुगेश्वर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राजेश्वर सिंह और राजेश्वर पासवान का 50 वर्षीय पुत्र रामेश्वर पासवान बताया जाता है. एएसपी मनीष कुमार, नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने नगरा ओपी में बताया कि एक कंटेनर से विदेशी शराब की खेप की सप्लाई के लिये खाकी मठिया ले जाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement