छपरा(कोर्ट) : गुजरात के उद्योगपति हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल के अपहरण मामले में बचाव पक्ष द्वारा दूसरे दिन भी प्रतिपरीक्षण जारी रहा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में चल रहे हिंगोरा मामले में साक्ष्य के लिए प्रस्तुत हुए सीआइडी के इंस्पेक्टर आर के ब्रह्मचारी का बचाव पक्ष के तीन अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिपरीक्षण किया गया.
अधिवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने मामले में आरोपित बनाये गये संदीप कुमार, गणेश मुंडा और पंकज कुमार मोती की ओर से तो अधिवक्ता द्वय भुनेश्वर शर्मा और बीरेश चौबे ने आरोपित बनाये गये पुलिस अवर निरीक्षक नागमणी सिंह, रामप्रकाश, गौतम कुमार कक्कू ,सबल किशोर सिंह और रवीश कुमार की ओर से प्रतिपरीक्षण किया. समयाभाव के कारण प्रतिपरीक्षण पूरा नहीं हो सका, इस वजह से न्यायाधीश ने 14 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.