छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने जिले के छह पुलिस अवर निरीक्षक तथा सात सहायक अवर निरीक्षकों को निलंबन मुक्त करने का आदेश दिया है और उन्हें थाना में पदस्थापित कर दिया है. नवपदस्थापन वाले थाने में पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
एसपी ने बताया कि इन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एक माह पहले ही कर दिया गया था, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने नवपदस्थापन वाले थाने में योगदान नहीं किया और सरकारी आदेशों की अवहेलना करते रहे. जिसके कारण 15 जून को इन्हें निलंबित कर दिया गया और लाइन हाजिर होने का आदेश दिया. साथ ही स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. स्पष्टीकरण का जवाब देने के बाद निलंबनमुक्त किया गया है और विभिन्न थानों में पदस्थापित कर दिया गया है.