if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दारोगा व सात जमादारों को एसपी ने किया निलंबनमुक्त

छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने जिले के छह पुलिस अवर निरीक्षक तथा सात सहायक अवर निरीक्षकों को निलंबन मुक्त करने का आदेश दिया है और उन्हें थाना में पदस्थापित कर दिया है. नवपदस्थापन वाले थाने में पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र योगदान करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि […]

छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने जिले के छह पुलिस अवर निरीक्षक तथा सात सहायक अवर निरीक्षकों को निलंबन मुक्त करने का आदेश दिया है और उन्हें थाना में पदस्थापित कर दिया है. नवपदस्थापन वाले थाने में पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने बताया कि इन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एक माह पहले ही कर दिया गया था, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने नवपदस्थापन वाले थाने में योगदान नहीं किया और सरकारी आदेशों की अवहेलना करते रहे. जिसके कारण 15 जून को इन्हें निलंबित कर दिया गया और लाइन हाजिर होने का आदेश दिया. साथ ही स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. स्पष्टीकरण का जवाब देने के बाद निलंबनमुक्त किया गया है और विभिन्न थानों में पदस्थापित कर दिया गया है.

पुलिस अवर निरीक्षक
नाम कहां थे कहां गये
ददन राम इसुआपुर भगवान बाजार
पवन कुमार मकेर सोनपुर
वशिष्ठ राय सोनपुर दरियापुर
बोयेलाल पासवान परसा इसुआपुर
श्रीराम राम मांझी दाउदपुर
विमलेश कुमार खैरा मांझी
सहायक अवर निरीक्षक
भिखारी राम मांझी दाउदपुर
ब्रजभूषण सिंह मांझी रसुलपुर
परशुराम पांडेय रसुलपुर नगरा
मो आजाद खां मांझी जलालपुर
राजेंद्र कुमार चक्रवर्ती नगरा मांझी
अहमद मुर्तुजा खां मकेर नगर
सुरेंद्र प्रसाद यादव सोनपुर कोपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें