छपरा (सारण) : बालू के अवैध खनन और अवैध ढुलाई करते तीन लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया तथा बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को भी जब्त किया. बालू के अवैध खनन और अवैध ढुलाई मामले की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने नये सिरे से जांच शुरू कर दी है. डोरीगंज थाने में दर्ज बालू के अवैध खनन और अवैध ढुलाई मामले को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही जिले में बालू का अवैध खनन और अवैध ढुलाई करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
पहले ही सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में डिलीया रहिमपुर दियारा में सरयू नदी से बालू का अवैध खनन और अवैध ढुलाई करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया और तीन चालकों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि ट्रैक्टर पर बालू लोडिंग करने वाले मजदूर भाग गये. एएसपी मनीष ने बताया कि इस संबंध में रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में बालू का अवैध खनन करने,
सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने, बालू का अवैध ढुलाई करने, सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि सरयू नदी से बालू का खनन करने पर रोक है, लेकिन चोरी छिपे बालू का अवैध खनन और अवैध ढुलाई किए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद छापेमारी की गयी. गिरफ्तार किये गये चालकों में नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मुहल्ले के कृष्णा राय के पुत्र मंटू राय, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के लोटन मांझी के पुत्र सनोज मांझी, त्रिभूवन साह के पुत्र महेश साह शामिल हैं.