36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर गुटखा बेच रहीं सात महिलाएं गिरफ्तार

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में गुटखा व तंबाकू बेचने वाले जेल भेजे जायेंगे. रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर गुटखा व तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. रेलवे सुरक्षाबल के जवानों ने गुटखा व तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ व्यापक रूप से सोमवार को […]

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में गुटखा व तंबाकू बेचने वाले जेल भेजे जायेंगे. रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर गुटखा व तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. रेलवे सुरक्षाबल के जवानों ने गुटखा व तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ व्यापक रूप से सोमवार को जांच अभियान चलाया और इस दौरान सात महिलाओं को गुटखा व तंबाकू बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया. वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने गुटखा व तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है और इसकी रिपोर्ट मंडल मुख्यालय भेजने को कहा है.

क्या है मामला : ट्रेनों तथा स्टेशन परिसर में गुटखा व तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके चोरी-छिपे गुटखा व तंबाकू बेचने वाले सक्रिय हैं. ट्रेनों व स्टेशन परिसर में गुटखा व तंबाकू बेचे जाने से यात्री इसका सेवन करते हैं और गंदगी को बढ़ावा देते हैं. स्टेशन परिसर व ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन गुटखा व तंबाकू बेचने तथा खाने वाले स्वच्छता अभियान को ताक पर रख रहे हैं.
यात्रियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई : ट्रेन तथा स्टेशन परिसर में गुटखा व तंबाकू खाते हुए पकड़े जाने पर यात्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल तथा टीटी की ओर से अलग-अलग अभियान चलाया जायेगा. पान, गुटखा व तंबाकू खाने, सिगरेट पीने वालों को पकड़ कर मौके पर ही जुर्माना वसूला जायेगा और जुर्माना की राशि नहीं देने वाले यात्रियों को जेल भेजा जायेगा. पहले चरण में गुटखा व तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ व्यापक रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है और इसके बाद यात्रियों के खिलाफ भी अभियान भी शुरू किया जायेगा.
क्या है उद्देश्य : स्टेशन परिसर व ट्रेनों में स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने तथा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही तंबाकू व गुटखा का परित्याग करने के लिए यात्रियों को प्रेरित किया जायेगा. गुटखा व तंबाकू खाने से होने वाली बीमारियों, आर्थिक क्षति के बारे में भी यात्रियों को बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें