45 वार्डों के लिए छह अलग-अलग टेबुल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी लेंगे नामांकन
Advertisement
एडीएम कार्यालय कक्ष में नामांकन पांच जुलाई से
45 वार्डों के लिए छह अलग-अलग टेबुल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी लेंगे नामांकन नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता को लेकर रहेगी पूरी व्यवस्था छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के 45 वार्डों के लिए आगामी पांच जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने से लेकर नामांकन पत्रों की जांच मतदान तथा […]
नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता को लेकर रहेगी पूरी व्यवस्था
छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के 45 वार्डों के लिए आगामी पांच जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने से लेकर नामांकन पत्रों की जांच मतदान तथा मतगणना को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरुण कुमार ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है. वहीं नामांकन पत्र की जांच हेतु आवश्यक निर्देश सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों तथा उम्मीदवारों के लिए तैयार किये गये है. नामांकन अवधि में एडीएम कार्यालय परिसर में सुरक्षा के जहां आवश्यक प्रबंधक किये गये है. वहीं आचार संहिता के अनुपालन को लेकर भी जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्था की है.
एडीएम कार्यालय कक्ष में छह अलग-अलग टेबुलों पर होगा नामांकन : नवगठित छपरा नगर निगम के लिए एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अरूण कुमार के कार्यालय कक्ष में छह अलग-अलग टेबल पर अलग-अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकन के दौरान प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों को प्राप्त करेंगे. उनका अभिलेख संधारित करेंगे. वार्डों के लिए निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति, परिचय पत्र देने, व्यय पंजी निर्गत करने आदि कार्यों को संपादित करेंगे.
इन सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ दो-दो लिपिक को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जिससे नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके अलावें डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार पांडेय, जिला भूअर्जन पदाधिकारी विनोद प्रसाद सिंह, डीसीएलआर सदर संजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली तथा सीओ गड़खा के अलावा चार अन्य अनुभवी कर्मियों को निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए लगाया गया है. जिसे आवश्यक पत्राचार एवं नामांकन संबंधि कार्यों का निष्पादन सशमय हो सके.
इनकी हुई नियुक्ति
नामनिर्वाचन क्षेत्र
रमेश कमलवार्ड नं. 01से 07
हेमंत झावार्ड नं. 8 से 14
आ्रश्विनी कुमारवार्ड नं. 15 से 21
राजीव रंजनवार्ड नं. 22 से 29
सिद्धनाथवार्ड नं. 30 से 37
इंद्रवंश रायवार्ड नं. 38 से 45
नवगठित छपरा नगर निगम के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन पांच जुलाई 2017 को
नामांकन पत्रों के दाखिला की अवधि 5 जुलाई से 13 जुलाई तक (प्रत्येक कार्य दिवस पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक)
नामांकन पत्रों की समीक्षा 14 तथा 15 जुलाई को (पूर्वाह्न 11 बजे से)
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई (अपराह्न तीन बजे तक)
अभ्यर्थियों के प्रतीक का आवंटन 17 जुलाई को
मतदान की तिथि 6 अगस्त 2017 को (पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक )
मतगणना 8 अगस्त को (पूर्वाहन 7 बजे से )
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement