सारण:आपकीकोई प्रेमिका हैऔरआप उससे छिपछिप करमिलनेउसके घर जाते हैं, तो सावधान हो जाइए.जी हां,बिहारके छपरा में कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में उन प्रेमियों को जानना जरूरी है, जो अपनी प्रेमिकासे मिलने उसके घर जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में प्रेमिका से मिलने गये दो युवकों में से एककोपकड़करग्रामीणों ने जमकर पीटा.बाद में पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तारकर लिया.
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार की मध्य रात की है. इस संबंध में गृह स्वामी ने रात के समय घर में घुस कर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमारकीमानें तो दो युवक रामपुर गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गये थे. इसी दौरान घर वालों की नींद खुल गयी और एक युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और चोर चोर का शोर मचा दिया. इस पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और पकड़े गये युवक की भीड़ ने पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह बात सामने आयी है कि पकड़ा गया युवक चोरी करने नहीं गया था, बल्कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था.
हाल के दिनों में प्रेमिका से चोरी छिपे मिलने की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. बिहार में चोर कहकर प्रेमियों की पिटाई का मामला ज्यादातर सामने आ रहा है.दो दिन पहले अमनौर थाना क्षेत्र में भी एक युवक जब अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर में घुसा तो परिजनों ने चोर चोर का शोर मचा दिया और युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी. एक सप्ताह पहले रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया गांव के एक युवक और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव की एक युवती रात में पकड़े गये तो, अगले दिन सुबह में ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी.
यह भी पढ़ें-
प्रेमिका के साथ होली खेलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर दोनों की हुई शादी