छपरा(कोर्ट) : खेत में कार्य करा रहे देवर को समान पहुंचाने जा रही एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने तथा आभूषण छीन लेने के मामले में बनाये गये आरोपित को कोर्ट ने सश्रम कारावास की सजा सुनाई है .
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम अंजनी कुमार सिंह ने कादीपुर निवासी चंद्रमा राय को पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. खैरा निवासी महिला ने 10 अप्रैल 2005 को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें चंद्रमा को अभियुक्त बनाया था कि वह खेत में गेंहू की कटनी करा रहे अपने देवर को टॉर्च देने जा रही थी कि बीच रास्ते में अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.