छपरा(सारण) : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों भाइयों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. दोनों के गरदन के पास गहरा जख्म है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
दोनों भाइयों ने बताया कि जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना का कारण भूमि विवाद है. दोनों भाइयों ने अपनी भूमि पर लगे शीशम का पेड़ काटने से रोक दिया, जिसके कारण उन लोगों पर हमला कर दिया गया. हमला करने वाले पड़ोसी हैं. घायलों में रामसिद्ध पंडित के पुत्र शंभू पंडित टूनटून पंडित शामिल हैं. इस संबंध में घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है.