सतर्कता. एसपी ने कल तक शराब तस्करों के संपत्ति अधिग्रहण का मांगा प्रस्ताव
Advertisement
शराब तस्करी के खिलाफ प्रशासन अलर्ट
सतर्कता. एसपी ने कल तक शराब तस्करों के संपत्ति अधिग्रहण का मांगा प्रस्ताव छपरा(सारण) : शराब तस्करों की संपत्ति का अधिग्रहण करने की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव 20 जून तक समर्पित करें. जिन मकानों, दुकानों तथा गोदाम से शराब बरामद किया गया है, उसे सील करने की कार्रवाई शीघ्र पूरा करें. इस आशय का निर्देश […]
छपरा(सारण) : शराब तस्करों की संपत्ति का अधिग्रहण करने की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव 20 जून तक समर्पित करें. जिन मकानों, दुकानों तथा गोदाम से शराब बरामद किया गया है, उसे सील करने की कार्रवाई शीघ्र पूरा करें. इस आशय का निर्देश पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने सभी थानाध्यक्षों को दिया है. उन्होंने बताया कि 20 जून तक शराब तस्करों की संपत्ति का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव समर्पित नहीं करने वाले थानाध्यक्षों को दंडित किया जायेगा.
एसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस पदाधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है और शराब तस्करों की संपत्ति का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव तैयार करने में सभी पुलिस पदाधिकारी जुट गये हैं. जिले में करीब डेढ़ सौ से अधिक मकान, दुकान तथा गोदाम को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. अब तक एक सौ से अधिक मकान, दुकान तथा गोदाम को सील कर दिया गया है
और शेष मकान, दुकान तथा गोदाम को सील करना शेष रह गया है. शराब तस्करों की संपत्ति का अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू होने के साथ उनकी बेचैनी व परेशानी बढ़ गयी है. मकान सील करने की कार्रवाई से शराब कारोबारी पूरे परिवार के साथ बेघर हो गये हैं और उनके बने बनाये आशियाने पर सरकार का कब्जा हो गया है. अब तक कम से कम दो करोड़ रुपये की कीमत वाले मकान व दुकान को सील कर दिया गया है. सील किये गये मकानों व दुकानों को अधिग्रहण करने की कार्रवाई पूरी होने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
अधिग्रहण किये गये मकानों में खुलेगा स्कूल : शराब धंधेबाजों के अधिग्रहण किये गये मकानों, गोदामों में सरकार स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य उप केंद्र समेत अन्य सरकारी कार्यालय खोलेगी. जिन भवनों का सरकार उपयोग नहीं कर सकेगी, उसे नीलाम करेंगी. साथ ही शराब की ढुलाई करते हुए जब्त वाहनों को भी नीलाम किया जायेगा. नीलामी में प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा.
थानाध्यक्षों को एसपी ने दिया सख्त निर्देश
समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले होंगे दंडित
जब्त वाहनों का भी होगा अधिग्रहण
शराब कारोबारियों के पास से जब्त वैसे वाहनों का भी अधिग्रहण किया जाएगा जिसे शराब की ढुलाई करते हुए पकड़ा गया है और शराब के कारोबारी उसका इस्तेमाल शराब का कारोबार करने के लिए करते थे. जिले के विभिन्न थानों में जब्त कर 50 से अधिक वाहनों को रखा गया है. जब्त वाहनों को शराब के साथ पकड़ा गया था. वाहनों पर शराब लदा हुआ पकड़ा गया था. इसमें ट्रक, ट्रैक्टर, बोलेरो, मिनी ट्रक, टेम्पो, मोटरसाइकिल, कार आदि वाहन शामिल हैं.
मकानों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू
शराब तस्करों के मकान, दुकान तथा गोदाम को अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और 20 जून तक इसके लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. वैसे सभी मकानों, दुकानों तथा गोदामों का अधिग्रहण किया जायेगा और वाहनों का भी अधिग्रहण किया जायेगा.
अनसुइया रणसिंह साहू, पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement